In Dharm Nagar Kashi, the Bidhivat Shanti Puja of Kal Sarp Dosh is performed in the world famous Nag Kuan Mandir by Acharya Kundan Pandey and his team of Vedic Brahmins. People from all corners of the world come here to perform the worship of Kal Sarp Dosh. Acharya Ji has been associated with religious activities since childhood with his father. Today, Acharya Ji has experience of more than 15 years. He also has knowledge of rituals, astrology, Kundli Nirman Vastu and yantra mantra. Acharya Ji is also an worshipper of Maa Baglamukhi and Bhairav along with Lord Shiva.
धर्म नगरी काशी में कालसर्प दोष की विधिवत शांति पूजा विश्व प्रसिद्ध नाग कुआं मंदिर में आचार्य कुंदन पांडेय और उनके वैदिक ब्राह्मणों की टीम द्वारा की जाती है। दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां कालसर्प दोष की पूजा कराने आते हैं। आचार्य जी बचपन से ही अपने पिता के साथ धार्मिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। आज आचार्य जी के पास 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हें कर्मकांड, ज्योतिष, कुंडली निर्माण वास्तु और यंत्र मंत्र का भी ज्ञान है। आचार्य जी भगवान शिव के साथ मां बगलामुखी और भैरव के भी उपासक हैं।